गाली देने, पत्थर फेंकने के मामले केस दर्ज
Basti News - बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के पास पीड़ित महिला ने कुछ लोगों

बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के पास पीड़ित महिला ने कुछ लोगों पर केस दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के निकट जे इंडियन कान्वेंट स्कूल की निवासिनी शगुफ्ता जमाल पत्नी रियाज अहमद ने अपने देवर एजाज अहमद व सिराज अहमद पर आरोप लगाया है कि दोनों लोग स्कूल परिसर में घुस आए। देवर एजाज अहमद व सिराज अहमद ने गाली देते हुए पत्थर फेंकने लगे। दोनों ने मेरे बच्चे व पति को जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौज की और मारपीट पर आमदा हो गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।