Youth Arrested for Offensive Social Media Post Supporting Pakistan सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक हिरासत में, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Arrested for Offensive Social Media Post Supporting Pakistan

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक हिरासत में

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक 20 वर्षीय युवक को फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर पाकिस्तान के झंडे के साथ फिल्मी सितारों की तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। इस पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक हिरासत में

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम,। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के एक युवक को गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि युवक ने फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर फिल्मी सितारों के साथ देश के विरोध में पाकिस्तान का झंडा पोस्ट किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक खलीलाबाद शहर के घोरखल मोहल्ले के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने एक अभिनेता और अभिनेत्री की तस्वीर के साथ पाकिस्तान का झंडा लगाकर अपनी आईडी से फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर युद्ध के बाद का पाकिस्तान अंग्रेजी में लिखा था।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा था। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। कुछ लोगों ने पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। इस दौरान लोगों और आरोपी युवक के बीच धक्का-मुक्की हुई। युवक के परिवार की एक महिला भी बचाव में उतरी,लेकिन इसी बीच सूचना पर डायल 112 नंबर और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली गई और पूछताछ शुरु की है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।