REET result 2025 today : रीट के नतीजे जारी, 5 प्रश्नों के लिए मिलेंगे बोनस अंक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट REET 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट reet2024 co-in education rajasthan gov in rajeduboard rajasthan gov in से स्टूडेंट्स देख सकेंगे।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट REET 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट reet2024 co-in education rajasthan gov in rajeduboard rajasthan gov in से स्टूडेंट्स देख सकेंगे।आपको बता दें कि रीट की आंसर की जारी हो चुकी है औरबोर्ड ने 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए थे। रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन किए थे। आपको बता दें कि रीट की जारी की गई आंसर-की में अलग-अलग पेपर में 5 प्रश्नों में बोनस अंक दिए जाएंगे। वहीं सात प्रश्नों में 2 ऑप्शन को सही माना गया है। आज दोपहर 3:15 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।
जो अभ्यर्थी REET कट-ऑफ मार्क्स पा लेंगे, उन्हें उम्मीदवारों की मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें फिर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की गई थी। REET एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है।