Chakradharpur Police Arrest 36-Year-Old Moran Singh Purti for Murder of Satprakash Purti पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Police Arrest 36-Year-Old Moran Singh Purti for Murder of Satprakash Purti

पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चक्रधरपुर पुलिस ने 36 वर्षीय मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 2 मई को बाईपी पंचायत के ग्राम बोड़दिरी में सत्यप्रकाश पूर्ति की हत्या की थी। मृतक का शव एक झाड़ी में मिला था। मोरन ने आपसी विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 8 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पुलिस ने हत्यारोपी 36 वर्षीय मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में एसडीपीयो शिवम प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि 2 मई को बाईपी पंचायत के ग्राम बोड़दिरी के नव प्राथमिक विद्यालय से 100 मीटर झाड़ी में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा होने कीसूचना मिली। जिसके बाद पुलिस पहुंच कर देखा तो मृतक के गर्दन पर हथियार से चोट लगा था। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जहां सत्यापन में पता चला कि अज्ञात शव उसी गांव के सत्यप्रकाश पूर्ति का है।

जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर बुधवार को गांव के ही मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार किया। जहां गिरफ्तार मोरन सिंह पूर्ति ने आपसी विबाद में अपना अपराध स्वीकार किया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फारस को बरामद किया। साथ ही पुलिस ने आगे का अनुसधान में जुटी है। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक प्यारे हसन, सुनील कुमार पांडे, आकाश कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।