हत्या मामले में तीन ने किया समर्पण
मधेपुर के भेजा थाने के डारह-नवटोलिया गांव के तीन आरोपियों ने झंझारपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। ये आरोपी किसान लक्ष्मण महतो की हत्या में शामिल हैं। दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा...

मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के डारह-नवटोलिया गांव निवासी हत्या मामले के तीन आरोपियों ने झंझारपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण किये आरोपियों में डारह-नवटोलिया गांव का राम भरोस महतो, बसंत यादव एवं हरेराम यादव शामिल है। ये सभी चटनमा गांव निवासी किसान लक्ष्मण महतो की हुई हत्या को लेकर भेजा थाना में दर्ज एफआईआर 104/24 का नामजद आरोपी है। यह जानकारी भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष सह केस अनुसंधानक वशिष्ट कापर ने दी है। मालूम हो कि आत्मसमर्पण किए इन तीन आरोपियों सहित पांच आरोपित के घर की दीवार पर न्यायालय के आदेश से एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया था।
इश्तेहार के जरिये नोटिस दी गई थी कि शीघ्र न्यायालय में उपस्थित हों नहीं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें से तीन आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण किया। थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि डारह-नवटोलिया में पिछले वर्ष काली पूजा मेला लगाने के दौरान फसल को क्षति पहुंचाने के विवाद में कुछ लोगों ने चटनमा गांव निवासी किसान लक्ष्मण महतो की पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। घटना के कुछ दिन बाद लक्ष्मण महतो की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। इस तरह तीन और आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद अबतक पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। दो आरोपित अभी भी फरार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।