Supreme Court Approves EC s Proposal for EVM Verification by Engineers ईवीएम में छेड़छाड़ हुई या नहीं, इंजीनियर देंगे प्रमाणपत्र, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Approves EC s Proposal for EVM Verification by Engineers

ईवीएम में छेड़छाड़ हुई या नहीं, इंजीनियर देंगे प्रमाणपत्र

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को स्वीकार किया, जिसके तहत बीईएल और ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम की बर्न मेमोरी और सॉफ्टवेयर की जांच की जाएगी। जांच के बाद ये इंजीनियर प्रमाणपत्र देंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
ईवीएम में छेड़छाड़ हुई या नहीं, इंजीनियर देंगे प्रमाणपत्र

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के एक प्रस्ताव को मान लिया। आयोग ने बीईएल और ईसीआईएल के इंजीनियरों से ईवीएम के बर्न मेमोरी और सॉफ्टवेयर की जांच करवाने का प्रस्ताव दिया था। जांच के बाद ये इंजीनियर प्रमाणपत्र देंगे कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ईवीएम में बर्न मेमोरी और सिंबल लोडिंग यूनिट (एसएलयू) के सत्यापन के लिए अपने फैसले के अनुपालन में याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। आयोग ने अपने हलफनामे में कहा कि वह ईवीएम पर मौजूद डाटा को नहीं मिटाएगा, जिसके लिए उम्मीदवारों ने सत्यापन की मांग की है।

गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि ईवीएम के सत्यापन के लिए आयोग द्वारा तैयार की गई एसओपी ईवीएम-वीवीपीएटी मामले में अप्रैल 2024 के फैसले के अनुरूप नहीं थी। पीठ ने बुधवार को तकनीकी एसओपी में संशोधन के लिए आयोग के प्रस्ताव पर गौर किया और कहा कि भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर भी एक प्रमाणपत्र जारी करेंगे कि वे इस बात से संतुष्ट हैं कि ईवीएम की बर्न मेमोरी और सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है और उनकी शुचिता बरकरार है। EVM में गड़बड़ी पर इंजीनियर देंगे सर्टिफिकेट', सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया EC का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम की बर्न मेमोरी और सॉफ्टवेयर की जांच इंजीनियरों से करवाने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को स्वीकार किया। कोर्ट ने कहा, जांच के बाद बीईएल और ईसीआईएल के इंजीनियर प्रमाणपत्र देंगे कि कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।