सुरक्षाकर्मियों ने सोसाइटी में सर्च ऑपरेशन चलाया
गुरुग्राम के सेक्टर-92 स्थित सारे होम्स सोसाइटी में युद्ध अभ्यास के तहत आगजनी की घटना के लिए फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित इस मॉकड्रिल में सुरक्षा कर्मियों ने सर्च...

गुरुग्राम। युद्ध अभ्यास को लेकर आगजनी की घटना में बचाव को लेकर सेक्टर-92 स्थित सारे होम्स सोसाइटी में फायर मॉकड्रिल हुई। स्थानीय आरडब्ल्यूए की तरफ से इस मॉकड्रिल का आयोजन अपने स्तर पर किया था। बुधवार दोपहर बाद मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों ने पूरी सोसाइटी में सर्च ऑपरेशन चलाया। दमकल उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। रिहायशी टावर से स्ट्रेचर के माध्यम से घायलों को बाहर निकाला गया। आरडब्ल्यूए प्रधान प्रवीण मलिक के मुताबिक लोगों को आगजनी के दौरान क्या-क्या बचाव कार्य करने हैं, उनकी जानकारी दी गई। उन्हें आगजनी से निपटने के लिए दमकल उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई।
सोसाइटी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।