Victim Seeks Justice After Thugs Rob Cash and Mobile in Chhibramau महिला ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVictim Seeks Justice After Thugs Rob Cash and Mobile in Chhibramau

महिला ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार

Kannauj News - छिबरामऊ के नगला तालपार असेह गांव में दबंगों ने अर्चना वर्मा के साथ मारपीट कर 10 हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिया। पीड़िता ने एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 8 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
महिला ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार

छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के नगला तालपार असेह गांव में दबंगों ने मार पीटकर नगदी और मोबाइल लूटने के मामले में बुधवार को पीड़िता ने एसपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। इससे परिवार दहशत में है। शालिग्राम थाना क्षेत्र के नगला ताल पर निवासी अर्चना पत्नी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 3 मई की रात करीब 9 बजे वह अपने घर के बाहर परचून की दुकान पर बैठी थी। तभी दबंग उसकी दुकान पर आया और पानी व डिस्पोजल मांगने लगा। जब उसने मना कर दिया, तो वह लोग झगड़ा करने लगे।

आधा घंटा बाद दबंग अपने कई अन्य लोगों के साथ उनके घर में गाली गलौज करते घुस आए। शराब के नशे में धुत वह लोग तमंचा और लोहे की राड हाथ में लिए थे। उन लोगों ने घर में घुसकर उसे और उसके पति संजय के साथ मारपीट की। जब उसकी सास और ससुर बचाने आए तो उन लोगों को भी धक्का देकर गिरा दिया। दबंग उसका मोबाइल, 10 हजार की नगदी और कान के कुंडल नोच ले गए। जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए। दबंग इससे पूर्व भी कई बार उसे और उसके पति के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर चुके हैं। पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न किए किए जाने से दबंगों के हौसले बढ़े हुए हैं। पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।