Residents Demand Drain Repair Street Lights and Hand Pumps in Bahawalpur नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व हैंडपंप की मांग, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsResidents Demand Drain Repair Street Lights and Hand Pumps in Bahawalpur

नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व हैंडपंप की मांग

Kannauj News - छिबरामऊ के बहवलपुर के निवासियों ने नगरपालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और हैंडपंप की मांग की। मोहल्ले की नाली क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पानी की निकासी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 8 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व हैंडपंप की मांग

छिबरामऊ, संवाददाता। बहवलपुर के वाशिंदों ने नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व हैंडपंप की मांग को लेकर नगरपालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बहवलपुर में बैकुंठ नाथ सक्सेना एडवोकेट के आवास की पूर्वी व उत्तरी दीवाल के बाहर नगरपालिका की नाली है। इससे होकर मोहल्ले के मकानों का पानी निकल कर तालाब की ओर जाता है। यह नाली जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे मकानों से निकलने वाला पानी बैकुंठ नाथ सक्सेना एडवोकेट के मकान की दीवालों की निहास में भर रहा है, जिससे किसी भी समय नुकसान हो जाएगा। इस नाली की मरम्मत अत्यंत आवश्यक है।

इसके अलावा इसी मोहल्ले की सडक़ पर काफी अंधेरा रहता है, जिससे नागरिकों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। गली में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी मांग की गई है। इस मोहल्ले में हैंडपंप नहीं है, जिससे मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी की काफी दिक्कतों को उठान पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने के लिए हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ईओ सुनील कुमार सिंह ने नगरपालिका के संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजवादी महिला मोर्चा की जिला सचिव रंजन सक्सेना, जिला महासचिव अनामिका अग्रवाल, प्रियंका वर्मा, रीता भुर्जी, विमला पाल, निशा बाथम व पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।