किश्तों में हुआ ब्लैक आउट, अंधेरे में पुलिस गश्त
Fatehpur News - किश्तों में हुआ ब्लैक आउट, अंधेरे में पुलिस गश्तकिश्तों में हुआ ब्लैक आउट, अंधेरे में पुलिस गश्तकिश्तों में हुआ ब्लैक आउट, अंधेरे में पुलिस गश्तकिश्तो

फतेहपुर। मॉकड्रिल का एक हिस्सा ब्लैक आउट का भी था। जिसके तहत युद्ध के दौरान अंधेरे में रहने का अभ्यास कराया गया। देर शाम सात बजे से आठ बजे के बीच किश्तों में शहर के अलग-अलग इलाकों में ब्लैक आउट रहा। कहीं दस मिनट के लिये कहीं आधे घंटे के लिये आपूर्ति बंद रही। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस सड़कों पर गश्त करती रही। मॉकड्रिल के दौरान शाम सात बजे ब्लैक आउट अभ्यास की शुरुआत हुई। शाम सात बजे से आधे घंटे तक बाकरगंज, चौक, वीआईपी रोड आदि इलाकों में ब्लैक आउट रहा। इसके लिये लोगों को पहले से बताया गया था।
इस दौरान सड़कों पर निकलने के लिये मना किया गया था। इन इलाकों में एएसपी विजय शंकर मिश्र, सीओ सिटी सुशील दुबे, एसडीएम, नायब तहसीलदार के साथ कोतवाली पुलिस ने गश्त कर लोगों को आपात स्थित के निपटने के लिये जागरुक किया। वहीं शादीपुर, पटेल नगर, पत्थर कटा चौराहा, राधानगर, देवीगंज, हरिहरगंज आदि इलाकों में साढ़े सात बजे से दस मिनट के लिये ब्लैक आउट हुआ। वहीं ग्रामीण इलाकों में आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि ब्लैक आउट के दौरान पुलिस गश्त की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।