SSB 39th Battalion Celebrates 18th Foundation Day with Cultural Extravaganza देशभक्ति के जज्बे के साथ मना एसएसबी का स्थापना दिवस, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSSB 39th Battalion Celebrates 18th Foundation Day with Cultural Extravaganza

देशभक्ति के जज्बे के साथ मना एसएसबी का स्थापना दिवस

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में एसएसबी 39वीं वाहिनी का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार ने सभी अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
देशभक्ति के जज्बे के साथ मना एसएसबी का स्थापना दिवस

पलियाकलां। पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर गदनिया में स्थित एसएसबी 39वीं वाहिनी का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी को सलामी देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कमांडेंट द्वारा सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का प्रेरणास्पद संदेश सभी कार्मिकों व मौजूद लोगों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी में तैनात समस्त अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं तथा राष्ट्रसेवा में उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें वाहिनी के कार्मिकों, उनके परिवारजनों एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देश भक्ति प्रस्तुतियां दीं।

प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता, एकता एवं देशभक्ति की भावनाओं को अत्यंत आकर्षक ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। नृत्य, संगीत, कविताओं व लघु नाटिकाओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंच से सम्मानित किया एवं उन्हें प्रेरणादायी शब्दों से उत्साहित किया। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न एजेंसियों एवं स्थानीय प्रशासन से शामिल हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। समारोह के समापन पर परंपरागत सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जवानों, अधिकारियों उनके परिजनों एवं आमंत्रित अतिथियों ने आत्मीयता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहभागिता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।