कचहरी आने-जाने वाले रास्ते पर लगा रहा जाम
Badaun News - शहर में कचहरी से लेकर लालपुल और पुलिस लाइन चौराहे तक रोजाना जाम लग रहा है। इससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरेली-मथुरा हाइवे पर वाहनों की रुकावट से लोगों को एक...

शहर में कचहरी से लेकर लालपुल व पुलिस लाइन चौराहा तक रोज लगने वाले जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के दौरान बरेली-मथुरा हाइवे पर गुजरने वाले वाहन रेंग-रेंगकर गुजरते नजर आए। लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घंटो का समय लगा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी प्रयास करते रहे, लेकिन वह असफल रहे। शहर में बुधवार को सुबह से शाम तक बरेली-मथुरा हाइवे पर कचहरी से लेकर लालपुल तिराहा व पुलिस लाइन चौराहा से लेकर इंदिरा चौक तक रुक रुककर जाम लगता रहा।
कचहरी व पुलिस लाइन चौराहे पर ई-रिक्शा की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम में आम लोगों के वाहनों के अलावा रोडवेज व निजी बसें,एंबुलेंस आदि वाहन फंसे रहे। जाम की स्थिति इतनी अधिक भीषण थी कि बाइक सवार लोगों को भी एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में काफी परेशानी हुई। इस दौरान एक बाइक सवार की होमगार्ड से नोकझोंक भी हुई। जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी लोगों के कोप का शिकार होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।