Jharkhand s Abua Housing Scheme Notices Issued to Non-Compliant Beneficiaries अबुआ आवास योजना 150 दिन बीत जाने के बाबजूद आवास निर्माण कार्य नही हुआ प्रारंभ, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand s Abua Housing Scheme Notices Issued to Non-Compliant Beneficiaries

अबुआ आवास योजना 150 दिन बीत जाने के बाबजूद आवास निर्माण कार्य नही हुआ प्रारंभ

झारखंड सरकार की अबुवा आवास योजना के तहत 21 पंचायतों में आवास निर्माण में देरी करने वाले लाभुकों को नोटिस दिया जाएगा। यदि 150 दिन में कार्य शुरू नहीं हुआ, तो लाभुकों को 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 8 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
अबुआ आवास योजना 150 दिन बीत जाने के बाबजूद आवास निर्माण कार्य नही हुआ प्रारंभ

दलाही,प्रतिनिधि। विभागीय निर्देशानुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के 21पंचायतों में संचालित झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना 2024-25 के ऐसे लाभुक जो 150 दिन बीत जाने के बाबजूद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ य प्रगति पर नही पर नही है ऐसे लाभुकों दिया जाएगा नोटिस। जिसमें लाभुकों को आगाह करते हुए लिखा गया है कि आबुआ आवास योजना के तहत् आवास निर्माण हेतु अग्रि स्वरूप प्रखण्ड से राशि प्राप्ति के पश्चात आप द्वारा स्व-घोषणा पत्र में किये गये एकरार के अनुसार भुगतान की गई राषि के विरूद्ध निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य नहीं किया गया है। अतः नोटिस प्राप्ति के पन्द्रह दिनों के अन्दर योजना कार्य पूर्ण कर इसकी सूचना अद्योहस्ताक्षरी को अवगत करायें, अन्यथा आपके द्वारा ली गयी सम्पूर्ण राषि की वसूली हेतु आपके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत में नीलाम मुकदमा दायर कर सुद सहित राषि वसूली किया जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।