अलग अलग मारपीट में महिला सहित छह घायल
Mirzapur News - राजगढ़ में मंगलवार रात अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में महिला सहित छह लोग घायल हो गए। दीपक और मुकेश के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मुकेश ने अन्य साथियों को बुलाकर दीपक की पिटाई कर दी। धनसीरिया गांव में...

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में मंगलवार की रात हुई मारपीट में महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्र के रामपुर 33 गांव निवासी 34 वर्षीय दीपक तथा लूसा गांव निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार एक साथ लकड़ी काटने का काम करते है। मंगलवार को दोनों एक ही बाइक से लूसा गांव मुकेश के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। जिस पर मुकेश ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुलाया लिया और दीपक की पिटाई कर दी।
दूसरी घटना में मंगलवार की शाम धनसीरिया गांव में पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। महिलाओं ने गांव निवासी 35 वर्षीय उषा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। तीसरी घटना में मगरदहा निवासी 25 वर्षीय सुरजीत, करौदा निवासी 24 वर्षीय शिवकुमार तथा कूड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अमित मौर्य सभी एक ही जगह पार्टी कर रहे थे। किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट में तीनों जख्मी हो गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मारपीट की तहरीर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।