सड़क किनारे से कूड़े के ढेर को एसडीएम हटवाया
Badaun News - नगर पालिका परिषद ने एसडीएम के निर्देश पर शहर के हाईवे एवं अन्य सड़कों के किनारे लंबे समय से पड़े कूड़े को हटाना शुरू कर दिया है। पिछले दस वर्षों से गांव बादशाहपुर जाने वाले मार्ग के किनारे कूड़े के...

नगर में हाइवे एवं अन्य सड़कों के किनारे लंबे समय से डाले जा रहे कूड़े को एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका परिषद ने हटाने का काम शुरू कर दिया। अब नगर के लोगों को सड़क किनारे होने वाली गंदगी से निजात मिल जाएगी। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया गांव बादशाहपुर को जाने मार्ग स्थित सड़क किनारे पिछले दस वर्षों से कूड़े के ढेर लगे थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई। जिसके बाद नगर पालिका के ईओ को कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से उक्त कूड़े के ढेरों को हटाने का काम शुरु कर दिया है।
साथ ही डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को डालने का काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।