गोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंग
गोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंगगोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंगगोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंगगोगरी:

गोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंग गोगरी: रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने की फायरिंग गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर वार्ड नंबर-12 में पांच लाख रूपये रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नीयत से गोली फायर कर घर में ताला मारने व घर बनाने के लिए रखे चार क्विंटल छड़ की काटकर ले जाने की प्राथमिकी फतेहपुर के शंकर पंडित ने गोगरी थाना में दर्ज करायी है। जिसमे उन्होंने कहा कि वे अपना घर निर्माण करा रहे थे। तभी मेरे घर पर मनोज पंडित,तेतरी देवी, रमेश पंडित,महेश पंडित, प्रभाष पंडित, अमन कुमार, पाण्डव पडित, शिवानी देवी आदि ने उनके खाली पड़े एक कठ्ठा जमीन पर दिवार देने के लिए काम कर रहे थे तभी ये सभी उनसे पांच लाख रुपए दो तभी काम करने देंगे नही तो गोली मार देंगे।
जब वे विरोध किया तो मनीज पंडित, रमेश पंडित ने पिछले घर के गेट में ताला जड़ दिया और मेरे साथ मारपीट कर मेरे गले में सोने का चेन जिसका वजन 18 ग्राम था जो प्रभाष पंडित ने छीन लिया और उसकी पत्नी उर्मिला देवी के गले से मंगलसूत्र एवं सोने का लगा चकती जिसका वजन 2 ग्राम था जो तेतरी देवी ने छिन लिया और पांडव कुमार अमन कुमार दोनों उनकी हत्या करने की नीयत से दो गोली चला दी, जो गोली बगल से निकल गया। पीड़ित ने 112 पुलिस को फोन कर दिया। जिससे सभी आरोपी भाग निकले। इधर गोग़री थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।