पासपोर्ट के लिए बना दी फर्जी एनओसी, मुकदमा
Meerut News - मेरठ में एक व्यक्ति राहुल भूषण गौड़ ने पासपोर्ट के लिए फर्जी एनओसी तैयार की और आवेदन के साथ जमा की। जांच में एनओसी फर्जी पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया।...

मेरठ। एक शख्स ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने ही विभाग की फर्जी एनओसी तैयार कर आवेदन के साथ लगा दी। पासपोर्ट कार्यालय ने जांच कराई तो मामला खुल गया। नौचंदी थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मवाना रोड यशोदा कुंज निवासी राहुल भूषण गौड़ ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। आवेदन के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया जो संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय मेरठ से जारी किया गया था। पासपोर्ट कार्यालय ने संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय को पत्र भेज इस एनओसी की जांच कराई तो वह फर्जी निकली।
फर्जी मोहर व हस्ताक्षर बनाकर यह एनओसी तैयार की गई थी। संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी। यह भी बताया राहुल भूषण को विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। निजी स्वार्थ के लिए राहुल भूषण ने फर्जी मोहर व हस्ताक्षर बनाकर यह एनओसी जारी की और पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी। सीओ सिविल लाइन ने बताया संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक प्रभारी अधिष्ठान सोहन पाल की ओर से तहरीर मिली थी, नौचंदी थाने में राहुल भूषण गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।