Online Admission for 11th Grade Extended till May 8 in Bihar 11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsOnline Admission for 11th Grade Extended till May 8 in Bihar

11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक

पेज तीन पर :11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 8 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक

11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक पेज तीन पर : शिव चर्चा स्थान: रेडक्रॉस के समीप समय: 05:00 बजे से महाआरती स्थान: रामजानकी ठाकुरबाड़ी समय: 07:00 बजे संध्या तापमान: अधिकतम : 39 न्यूनतम: 23 सूर्योदय : 05:04 सूर्यास्त: 06:17 काम की खबर: 11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आज तक खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 में ऑनलाइन माध्यम से 11वीं कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब आठ मई तक ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। पहले आवेदन करने की तिथि गत तीन मई तक निर्धारित था।

छात्रहित में जिसे अब बढ़ाकर आठ मई किया गया है। मैट्रिक उत्तीर्ण स्टूडेंटस 11वीं में दाखिला के लिए आवेदन करेंगे। फ्लायर: एमडीएम संचालन के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के गोगरी प्रखंड चयन आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में होगा लागू गोगरी के 197 स्कूलों में संचालित है एमडीएम आगामी 13 मई से अगले एक माह तक होगा प्रयोग खगड़िया। निज प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन योजना का संचालन हेडमास्टर के जिम्मे से हटेगा। यानि हेडमास्टर को इससे मुक्त कर स्कूल के सहायक शिक्षक को एमडीएम संचालन करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि फिलहाल यह प्रयोग के तौर पर आगामी 13 मई से अगले एक माह के लिए किया जा रहा है। अगले 13 मई से जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत के 197 प्रारंभिक स्कूलों में एमडीएम योजना का संचालन सहायक शिक्षक के हाथों में होगी। हालांकि अन्य प्रखंडों में एचएम के हाथों में एमडीएम योजना का संचालन रहेगा। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर यह सिस्टम गोगरी सहित अन्य छह प्रखंडों के स्कूलों में भी लागू की जा सकती है। वैसे फिलहाल 13 मई से गोगरी प्रखंडों में सहायक शिक्षक के जिम्मे एमडीएम योजना संचालन की व्यवस्था शुरू होगी। जाहिर है विभाग ने एनजीओ से एमडीएम संचालित होने वाले प्रखंडों को छोड़कर फिलहाल हर जिले के एक-एक प्रखंड को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया है। अब सहायक शिक्षक को नामित कर खाता संचालन के लिए बैंक में हस्ताक्षर बदलाव किया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो सूबे सहित जिले के सभी सातों प्रखंडों अंतर्गत 994 प्रारंभिक स्कूलों में एमडीएम का संचालन एचएम से छीनकर सहायक शिक्षक के हाथों में सौंपकर चलाया जाएगा। जाहिर है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के गोगरी प्रखंड को इसके लिए राज्य से चयनित किया गया है। शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को दिया जरूरी निर्देश: अब गोगरी प्रखंड अंतर्गत 197 प्रारंभिक स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी आने वाले 13 मई से स्कूल के हेडमास्टर की जगह पर स्कूल के कोई एक सहायक शिक्षक को जिम्मेदारी देकर चलाई जाएगी। यह फिलहाल अगले 13 जून तक के लिए प्रयोग के तौर पर किया जाएगा। इसके बाद जिले के सभी 994 स्कूलों में संचालित एमडीएम योजना को एचएम से लेकर सहायक शिक्षक के जिम्मे दिया जा सकता है। इसके लिए शिक्षा अधिकारी स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी करते हुए तैयारी भी कर रही है। जाहिर है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से सीधे राज्य से ही एचएम के जगह पर एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी स्कूल के किसी एक शिक्षक को नामित कर भेजा जा सकता है। हालांकि चर्चा में स्कूल के वरीय शिक्षक को यह जिम्मेदारी मिलने की बात की जा रही है। जाहिर है कि स्कूलों में चल रही मध्याह्न भोजन योजना संचालन की सारी जिम्मेदारी सहायक शिक्षक को सौंपी जा रही है। खाता संचालन भी सहायक शिक्षक ही शिक्षा समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से करेंगे। राशि एजेंसी को ट्रांसफर करने से लेकर रिपोर्ट की भी जिम्मेदारी अब एचएम के बदले सहायक शिक्षक पर तय होगी। एचएम की जिम्मेदारी होगी कम: एमडीएम योजना का संचालन सहायक शिक्षक को देने की व्यवस्था किए जाने से एचएम पर स्कूल की जिम्मेदारी का भार कम होगा। जाहिर है कि स्कूलों के संचालन व्यवस्था की देखरेख से लेकर विभिन्न तरह की रिपोर्टिग करने की जिम्मेदारी एचएम पर है। ऐसे में एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी भी एचएम पर रहने से उन पर वर्क लोड अधिक हो रहा था। अब एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी से एचएम को मुक्त किए जाने से उन पर से बड़ा भार कम होगा। जाहिर है कि बच्चों की अपार आईडी से लेकर योजना के लाभ के लिए बच्चों की डाटा इंट्री करने करना, यू डायस कोड पर नामांकित बच्चों की इंट्री करने का काम सहित कई तरह की रिपोर्टिग व ऑनलाइन इंट्री करने का कार्य एचएम पर पहले से ही तय किया गया है। बॉक्स स्कूल निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति कम पर नपेंगे सहायक शिक्षक खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के स्कूलों में एमडीएम योजना की रिपोर्ट व बच्चों की भौतिक उपस्थिति में अंतर पाए जाने पर एचएम सहित स्कूल के सभी सहायक शिक्षक भी अब नपेंगे। इसको लेकर डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने एचएम को सख्त हिदायत जारी की है। जाहिर है कि अब स्कूलों में संचालित एमडीएम की हर दिन प्रपत्र में बच्चों की उपस्थिति से लेकर एमडीएम की गुणवत्ता दर्ज कर स्कूल के सभी शिक्षकों की हस्ताक्षर करनी है। जिसकी प्रति स्कूल में सुरक्षित हर दिन रखना है। जांच में स्कूल में बच्चों की भौतिक उपस्थिति व प्रपत्र में दर्ज उपस्थित बच्चों की संख्या में अंतर पाए जाने पर शिक्षक भी कार्रवाई की जद में आ जाएगे। इधर डीईओ ने सभी हेडमास्टरों को एमडीएम संचालन की रिपोर्ट में गड़बड़ी जांच में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई को हिदायत दी है। साथ ही सभी सहायक शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। बोले अधिकारी : पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के गोगरी प्रखंड का चयन किया गया है। जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी 197 स्कूलों में एमडीएम योजना का संचालन एचएम के बजाय सहायक शिक्षक को दिया जाएगा। यह व्यवस्था आगामी 13 मई से लागू की जा रही है। इसके लिए राज्य से ही स्कूलवार सहायक शिक्षक नामित जल्द होंगे। निशित प्रणित सिंह, डीपीओ, एमडीएम योजना, खगड़िया जिले में आगामी 11 मई तक छाया रहेगा आसमान हल्की बारिश की संभावना जिले में बुधवार की दोपहर दिखी वातावरण में गर्मी का रहा असर पूर्वानुमानित अवधि में औसतमन 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले 11 मई तक की जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसामान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। पूर्वानुमान में जहां अगले एक-दो दिनों तक गरज वाले बादल के साथ कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना बनी है। उसके बाद मौसम शुष्क रह सकता है। इस अवधि में मौसम शुल्क के साथ ही पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। जिसके कारण तापमान में इजाफा रहेगा। पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्यिसस तक रह सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमान अवधि में औसतमन 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना जताई गई है। जाहिर है कि पहले से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में भीषण गर्मी पड़ सकती है। जिले में तापमान में रहेगी वृद्धि: जिले अगले पांच दिनों तक तापमान में वृद्धि बना रहेगा। जिले में आठ से 12 मई तक अधिकतम 39 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं न्यूनतम 27 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वही 13 मई तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। साथ ही 14 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रह सकती है। वहीं आगामी 15 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकती है। किसानों को सतर्कता बरतने की दी गई सलाह: मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों के लिए जरुरी सलाह जारी की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को बारिश के आसार को देखते हुए किसानों से कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी है। रवी फसल की कटनी व सुखाने का काम सावधानीपूर्वक करें। जिस किसान को कीटनाशक का छिड़काव करना है वो आसमान साफ रहने पर ही करें। वर्षा होने की स्थिति में इससे परहेज करें। वहीं गत कुछ दिनों में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है, जो कीटनाशकों का छिड़काव के लिए अनुकूल है। इधर हल्दी की बुबार्ठ 15 मई तक करें। अदरक की बुआई भी इस अवधि तक करने की सलाह दी गई है। दो दिन पहले बारिश बाद वातावरण में आई नरमी: जिले में सोमवार की देर रात में बारिश के बाद एमएम बारिश हुई। जिससे मंगलवार को मौसम खासा नरम बना रहा। जिससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रही। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रही। बुधवार को दिनभर आमसान में हल्का बादल छाया रहा। अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।