कार से प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो गिरफ्तार
जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरतिलक पुल के निकट से वाहन जांच के दौरान एक कार से चार बोतल प्रतिबंधित कोडिनयु

जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरतिलक पुल के निकट से वाहन जांच के दौरान एक कार से चार बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरफ के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मधेपूरा के महेश्वा गांव का निवासी राजकुमार यादव एवं रामपुर तिलक निवासी रणधीर कुमार है। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुरतिलक गांव से एक कार से दो व्यक्ति प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप की खरीद बिक्री करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम के साथ जैसे ही रामपुर तिलक गांव के पुलिया के पास दोनों को पकड़ लिया गया गया।
जांच मे कार से 100 एमएल का कुल चार बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ। दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।