बिजली विभाग ने पांच लोगों पर दर्ज कराया मामला
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। जांच के क्रम में चोरी की बिजली जलाने वाले पांच उपभोक्ताओं पर अधिकारी व कर्मियों के साथ गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए मु

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। जांच के क्रम में चोरी की बिजली जलाने वाले पांच उपभोक्ताओं पर अधिकारी व कर्मियों के साथ गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सभी उपभोक्ताओं पर विभाग ने जुर्माना भी लगाया है। जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता अनंत कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी टीम में शामिल विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, मानव बल मो फखरुद्दीन एवं परमेश्वर सिंह रामपुर पंचायत अंतर्गत बेलवा गांव के उपभोक्ता ने विद्युत कनेक्शन लिया है,जिस पर 4520 रुपया बकाया है। वर्तमान में उनके द्वारा मीटर से पहले बाइपास कर कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जिस पर 31682 रुपए का जुर्माना लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।