Two-Day Santmat Satsang Conference Held in Saraiyagadh with Inauguration of New Temple टेंगराहा गांव मे संतमत सत्संग भवन का विधायक ने किया उद्घाटन, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTwo-Day Santmat Satsang Conference Held in Saraiyagadh with Inauguration of New Temple

टेंगराहा गांव मे संतमत सत्संग भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

सारायगढ़ के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में एक विशेषाधिवेशन का आयोजन हुआ। महर्षि मेंही आश्रम के स्वामी प्रमोद जी और अन्य संतों ने सत्य मार्ग का ज्ञान दिया। नवनिर्मित सत्संग मंदिर का उद्घाटन विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 8 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
  टेंगराहा गांव मे संतमत सत्संग भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में मंगलवार को जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आयोजन किया गया। महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी डॉ. विवेकानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरूप्रसाद जी महाराज, स्वामी रमेश बाबा ने अपने अमृत वाणी से सभी धर्मप्रेमी को सत्य मार्ग का बोध कराया। नवनिर्मित दो मंजिला सत्संग मंदिर का विधिवत उद्घाटन स्वामी प्रमोद जी महाराज, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, प्रमुख विजय यादव, राम लखन मेहता, डॉ. अमन कुमार ने किया। संतमत सत्संग मंदिर की स्थापना शिवचंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी फूलो देवी के सहयोग से किया गया।

मौके पर जिला संतमत सत्संग समिति के संरक्षक लक्ष्मी नारायण मेहता, यमुना प्रसाद यादव, जय प्रकाश यादव, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, फेकन यादव, डॉ. जागेश्वर साह, मिश्रीलाल मंडल, शिव नारायण मेहता, स्वामी उमेशानंद बाबा, सुकदेव चौधरी, बैद्यनाथ यादव, महेन्द्र नारायण मेहता, शिव शंकर यादव, प्राण ज्योति, महेन्द्र कुमार सुमन, सूर्य नारायण यादव, अरुण कुमार यादव, दुर्गा चौधरी, हरि प्रसाद रजक, एलके निराला, राज कुमार शर्मा, ई रूपेश कुमार, कपिल देव यादव, पूर्व मुखिया रामनंदन यादव, पुरुषोत्तम कुमार, महादेव यादव, शिवराम यादव, चन्देश्वरी यादव, ललन कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार यादव, रमेश कुमार मुखिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।