वाहन की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल
राघोपुर और भपटियाही थाना क्षेत्र के सीमा पुल पर एक युवक राम कुमार (25 वर्ष) को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना की...

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर और भपटियाही थाना क्षेत्र के सीमा पुल पर एक युवक किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड 11 निवासी राम कुमार (25 वर्ष) अपने घर से किसी काम को लेकर बाहर निकला था। इसी क्रम में राघोपुर और भपटियाही थाना क्षेत्र के सीमा पुल के पास एनएच 27 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद मौके से वाहन सहित चालक फरार होने में कामयाब हो गया।
लोगों ने घायल को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी कर तैनात डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।