India-Nepal Border Security Heightened Amidst India-Pakistan Tensions भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ी चौकसी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsIndia-Nepal Border Security Heightened Amidst India-Pakistan Tensions

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ी चौकसी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी ने हाई अलर्ट पर काम कर रहे जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 8 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
  भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ी चौकसी

बसंतपुर, एक संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत-नेपाल सीमा में भी आतंकियों के संभावित हमलों को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी गई है। जिले से सटने वाले नेपाल के सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने और नेपाल जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके समानों के साथ-साथ सघन तालाशी जारी है। मंगलवार की देर रात्रि भारत ने पीओके में आतंकी शिविर को ध्वस्त कर दिया था जिसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और बढ़ा दी गई है। बुधवार को जिले से नेपाल जाने वाली एक मात्र अधिकृत मार्ग भीमनगर में एसएसबी भीमनगर बीओपी पर एसएसबी के पदाधिकारियों और जवानों की चौकसी तेज देखी गई है।

चार पहिये वाहनों के बोनट और डिग्गी की तालाशी करने के बाद ही जाने दिया जाता है। लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी रही है। कमाडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत और पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जवानों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा जवानों को सीमा पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एसएसबी हमेशा से अलर्ट होकर कार्य करती है, क्योंकि हम भारत और नेपाल की खुली सीमा पर कार्य करते हैं। वहीं अभी स्थितियां असमान्य है। ऐसे में रात दिन पेट्रोलिंग और नाका लगाकर सभी रास्तों पर ज्यादा से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। ऐसे में किसी तीसरे देश के लोगों का हमारी सीमा में प्रवेश ना हो इस बात को लेकर काफी सख़्ती बरती जा रही है। जो जवान छुट्टी पर थे उसकी छुट्टी रद्द कर उसे वापस बुलाया जा रहा है। हेडक्वार्टर से सभी ज्यादा से ज्यादा जवानों को सीमा पर तैनात कर दिया गया है। वही संदिग्ध की तालाशी के लिये मेटल डिडेक्टर और स्वान दस्ता से भी जांच की जा रही है। बोर्डर पर तैनात एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राम लाल ने बताया कि जैसा कि अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है ऐसे में पूरा देश हाई अलर्ट पर है। हमलोग 24 घंटे चेक पोस्ट पर तैनात रहते हैं। वही नेपाल जा रहे राहुल कुमार ने बताया कि इंडो नेपाल बोर्डर पर एसएसबी के जवान हमारी सुरक्षा के लिये ही है। आतंकियों ने जो जघन्य कृत्य किया है उसके लिये पूरे भारत में आक्रोश है। नेपाल के रास्ते किसी प्रकार की आतंकी गतिविधि ना हो इसके लिये एसएसबी की तैनाती और ड्यूटी होनी चाहिए। यहां सघन जांच की जा रही है जिससे हम लोग पूरी तरह सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।