पाक सीमा पर विवाद गहराने से जवानों की रद्द हुई छुट्टी, लौट रहे जवान
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सीमा पर तैनात जवानों और वायु सेना के कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द की जा रही हैं। पतेड़ के शिक्षक महेश कुमार सुमन ने बताया कि उनके शिष्य स्मिथ कुमार, जो...

आतंकवाद के विरुद्ध भारत ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, ऐसे में देश की सीमा पर तैनात जवान और वायु सेना के जवानों की छुट्टी रद्द कर उन्हें हेडक्वार्टर बुलाया जा रहा है। पतेड़ सरपंच सह शिक्षक महेश कुमार सुमन ने बताया कि पतेड़ मंगरावां निवासी अशोक पंडित के पुत्र स्मिथ कुमार मेरा शिष्य है और दो वर्ष पूर्व उसकी बहाली वायु सेना में हुई थी, अभी वह अंबाला में पदस्थापित है। वह एक वैवाहिक छुट्टी पर घर आया हुआ था, जो हेडक्वार्टर के बुलावे पर बुधवार की संध्या पहर वापस चला गया। ऐसे जवानों पर गर्व होता है, जो देश की सीमा पर सुरक्षा कर हमें अमन - चैन व सुरक्षित वातावरण मुहैया कराते हैं।
इसके लिये वे अपना सुख - चैन और पारिवारिक दायित्वों को भी दरकिनार कर देते हैं। उसके जाने के समय ग्रामीणों ने देशभक्ति भाव के साथ रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।