Father died due to lightning funeral procession taken out from daughter wedding house आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, बेटी के शादी वाले घर से निकली अर्थी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFather died due to lightning funeral procession taken out from daughter wedding house

आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, बेटी के शादी वाले घर से निकली अर्थी

अरवल जिले में बेटी के घर शादी समारोह में आए पिता की मौत से मातम छा गया। बारात जाने के बाद शौच के लिए बाहर गए बुजुर्ग की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, करपी (अरवल)Thu, 8 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, बेटी के शादी वाले घर से निकली अर्थी

बिहार के अरवल जिले के करपी में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना वंशी थाना क्षेत्र के तुर्क तेलपा गांव की है। मृतक की पहचान गहया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत सांडा गांव निवासी 70 वर्षीय गनौरी दास के रूप में हुई है। उनके निधन से बेटी के घर में हो रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

जानकारी के अनुसार गनौरी दास के बेटी का ससुराल तेलपा गांव में है। वह अपनी नातिन की शादी में शामिल होने बेटी के घर पहुंचे थे। शादी के बाद बारात बुधवार को वापस लौट गई। अपनी बेटी के घर रुके गनौरी दास शाम में शौच के लिए निकले। उन्हें नहीं मालूम था कि शौच का सफर उनकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित होगा। शौच के लिए जैसे ही वह बैठे, ऊपर से ठनका गिर गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बार बालाओं के नाच में फायरिंग, बुजुर्ग की मौत और 2 बच्चे घायल; मर्डर का आरोप

जब गनौरी दास काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने बधार में खोजबीन शुरू की, जहां इन्हें मृत पाया गया। सूचना मिलते ही बेटी के घर में शादी का जश्न मातम में बदल गया। सभी इस घटना से हैरान थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में वंशी थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।