आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, बेटी के शादी वाले घर से निकली अर्थी
अरवल जिले में बेटी के घर शादी समारोह में आए पिता की मौत से मातम छा गया। बारात जाने के बाद शौच के लिए बाहर गए बुजुर्ग की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।

बिहार के अरवल जिले के करपी में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना वंशी थाना क्षेत्र के तुर्क तेलपा गांव की है। मृतक की पहचान गहया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत सांडा गांव निवासी 70 वर्षीय गनौरी दास के रूप में हुई है। उनके निधन से बेटी के घर में हो रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार गनौरी दास के बेटी का ससुराल तेलपा गांव में है। वह अपनी नातिन की शादी में शामिल होने बेटी के घर पहुंचे थे। शादी के बाद बारात बुधवार को वापस लौट गई। अपनी बेटी के घर रुके गनौरी दास शाम में शौच के लिए निकले। उन्हें नहीं मालूम था कि शौच का सफर उनकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित होगा। शौच के लिए जैसे ही वह बैठे, ऊपर से ठनका गिर गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब गनौरी दास काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने बधार में खोजबीन शुरू की, जहां इन्हें मृत पाया गया। सूचना मिलते ही बेटी के घर में शादी का जश्न मातम में बदल गया। सभी इस घटना से हैरान थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में वंशी थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।