पौधरोपण को मस्टर रोल निर्गत कराएं खुदवाएं गड्ढे
Kannauj News - छिबरामऊ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सचिवों को लापरवाही के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। अधूरे आवासों के निर्माण को तेजी से पूरा करने और मनरेगा के कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए।...

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाही पर सचिवों को कड़ी चेतावनी भी दी गई। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान विगत वर्षों के अधूरे पड़े 3 आवासों का निर्माण दो दिन में पूर्ण कराएं तथा नए 37 आवासों में 6 की द्वितीय किश्त की डिमांड लगाने को लेकर सचिवों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान मस्टर रोल निर्गत कराने के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए निर्धारित किए गए 2164 लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदवाने के निर्देश दिए गए।
वहीं 32 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य बंद होने पर नाराजगी जताई। शीघ्र ही कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। यदि रोजगार सेवक द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो मानदेय अवरुद्ध की कार्रवाई की जाएगी। सचिव अधूरे पड़े 8 खेल मैदान का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराना तथा नए 10 खेल मैदान के लिए स्थान चिन्हित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महिला मानव दिवस 40 प्रतिशत किया जाए। राशन दुकान निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए। पंचायत खातों में मौजूद धनराशि का नियमानुसार व्यय किया जाए। आरआरसी सेंटर को विधिवत संचालित किया जाए और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। गौशाला में हरा चारा के लिए क्षेत्रफल बढ़ाया जाए और वहां बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। पीएम विश्वकर्मा के लंबित 21 आवेदनों का दो दिन में निस्तारण करें। बैठक के दौरान ज्वाइंट बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत यशकरन के अलावा सचिव व अन्य ब्लॉककर्मी मौजूद रहे। -पीडी ने सर्वे रजिस्टर का किया अवलोकन छिबरामऊ। विकास खंड मुख्यालय पहुंचे परियोजना निदेशक (पीडी) रामऔतार सिंह ने कई ग्राम पंचायतों के सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सचिव प्रियांशू व राकेश के रजिस्टर में कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।