Gurugram Open Air Theater Management Negligence Leads to Salary Suspension ओपन एयर थिएटर संचालिका की लापरवाही पर वेतन रोकने की अनुशंसा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Open Air Theater Management Negligence Leads to Salary Suspension

ओपन एयर थिएटर संचालिका की लापरवाही पर वेतन रोकने की अनुशंसा

गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित ओपन एयर थिएटर की संचालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते अतिरिक्त निगमायुक्त ने उसका वेतन रोकने की सिफारिश की है। 2015 से यह थिएटर नगर निगम द्वारा संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 8 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
ओपन एयर थिएटर संचालिका की लापरवाही पर वेतन रोकने की अनुशंसा

गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित ओपन एयर थिएटर का रखरखाव करने वाली संस्था की संचालिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इस लापरवाही के चलते अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने संचालिका का वेतन रोकने की सिफारिश निगमायुक्त से की है। बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-29 में ओपन एयर थिएटर का निर्माण करवाया था। 2015 से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा संचालित किया जा रहा है। निगम ने इसका रखरखाव और संचालक एक निजी संस्था को सौंपा हुआ है। निजी संस्था द्वारा इसका रखरखाव नहीं करने सहित कई आरोप पहले ही लग चुके हैं। इसको लेकर अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद दो बार ओपन एयर थिएटर का दौरा कर चुके है।

निगम कार्यालय से दोनों बार निजी संस्था के संचालिका को फोन करके सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों बार संचालिका अतिरिक्त निगमायुक्त के दौरे पर नहीं पहुंची। संचालिकों की इस लापरवाही पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने निगम की तरफ से संचालिका को दिए जा रहे 55 हजार प्रतिमाह के वेतन को रोकने के लिए निगमायुक्त से सिफारिश की है। बिना किसी काम के ही निगम दे रहा है संस्था को वेतन शहर के कलाकार रितु राज अग्रवाल ने बताया कि निगम की तरफ से सरकारी राजस्व का दुरुपयोग किया जा रहा है। एक निजी संस्था संचालित करने वाली महिला को निगम की तरफ से 55 हजार रुपये और दो सफाई कर्मचारी दिए हुए हैं। जबकि संस्था की तरफ से निगम के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है और ना ही ओपन एयर थिएटर में किसी प्रकार के कोई आयोजन किए जा रहे हैं। इस कारण यह सरकारी राजस्व का दुरुपयोग है। निगम के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द भारत की तरफ से पाकिस्तार पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिगड़े हालातों को लेकर निगम ने अपने सभी होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। नगर निगम द्वारा आगामी शनिवार आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कार्यक्रम की नई तिथि की घोषणा स्थिति सामान्य होने के बाद की जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।