firing during bar girls dance one dead and two injurd in bihar nalanda family alleged murder बार बालाओं के नाच में फायरिंग, बुजुर्ग की मौत और 2 बच्चे घायल; परिवार वाले बोले - मर्डर हुआ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfiring during bar girls dance one dead and two injurd in bihar nalanda family alleged murder

बार बालाओं के नाच में फायरिंग, बुजुर्ग की मौत और 2 बच्चे घायल; परिवार वाले बोले - मर्डर हुआ

गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कौशलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पूर्व में बच्चू यादव ने कौशलेंद्र के भाई की हत्या की थी। इसी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नालंदाThu, 8 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
बार बालाओं के नाच में फायरिंग, बुजुर्ग की मौत और 2 बच्चे घायल; परिवार वाले बोले - मर्डर हुआ

बिहार के नालंंदा जिले में भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब नवादापर गांव में तिलक समारोह में बार बालाओं के नाच के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि 2 बालक जख्मी हो गए हैं। मृतक स्व चंदों यादव का 58 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र गोप है। जबकि जख्मी दीपक यादव का 5 वर्षीय पुत्र राजकरण बाबू और श्रवण यादव का 9 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। मृतक के परिवार वाले पूर्व के विवाद में जानबूझ कर गोली मार कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

मृतका की पत्नी रीना देवी और रिश्तेदार तन्नू यादव ने बताया कि गांव में बच्चू यादव के पुत्र का तिलक समारोह था। तिलक समारोह में बार बालाओं के नाच का प्रोग्राम चल रहा था। गांव के नाते कौशलेंद्र यादव भी नाच देखने गए हुए थे। इसी दौरान जानबूझ कर बच्चू यादव के इशारे पर बदमाश ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे गोली लगने से कौशलेंद्र समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

परिजन बोले - जानबूझ कर मोरी गोली

गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कौशलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पूर्व में बच्चू यादव ने कौशलेंद्र के भाई की हत्या की थी। इसी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही भागनबिगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए । प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि गांव में तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम चल रहा था , इसी दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। जबकि बच्चा जख्मी हो गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।