एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बाद डिजाइन में होगा बदलाब
एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बाद डिजाइन में होगा बदलाब एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बाद डिजाइन में होगा बदलाब

एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बाद डिजाइन में होगा बदलाब रेलवे फाटक ओवरब्रिज निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा ग्रामीणों द्वारा सर्विस व अप्रोच रोड बनाये जाने की जा रही मांग फोटो: डीएम: हरनौत के गोनावां रोड में रेलवे फाटक ओवरब्रिज का निरीक्षण करते डीएम शशांक शुंभकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डीएम शशांक शुंभकर गुरुवार को हरनौत पहुंचे। गोनावां रोड में निर्माणाधीन रेलवे फाटक ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निर्माण स्थल पर कार्यों का अवलोकन किया। स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनी। लोगों द्वारा अप्रोच रोड, सर्विस रोड बनाये जाने की मांग की । ताकि, स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके।
लोगों की शिकायत के आलोक में डीएम ने स्थल पर पहुंचकर वास्तविता से रू-ब-रू हुए। इसके बाद पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से निर्माण कार्य का फीडबैक लिया। तकनीकी एक्सपर्ट से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के डिजाइन का स्टडी कराये जाने का आदेश दिया गया। एक्सपर्ट की स्टडी की रिपोर्ट के बाद निर्माणाधीन रेलवे फाटक ओवरब्रिज के डिजाइन में सुधार किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौके पर सदर एसडीओ काजले वैभव नीतिन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।