IPL 2025 Points Table After Match called off In Dharamshala Punjab Kings On the Verge of Playoffs Delhi Capitals At Five IPL 2025 Points Table: पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने से किसे फायदा और किसे नुकसान? प्लेऑफ की जंग हुई और रोमांचक, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table After Match called off In Dharamshala Punjab Kings On the Verge of Playoffs Delhi Capitals At Five

IPL 2025 Points Table: पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने से किसे फायदा और किसे नुकसान? प्लेऑफ की जंग हुई और रोमांचक

IPL 2025 Updated Points Table: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द हो गया। ब्लैकआउट के कारण धर्मशाला में मैच पूरा नहीं हो सका।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने से किसे फायदा और किसे नुकसान? प्लेऑफ की जंग हुई और रोमांचक

IPL 2025 Updated Points Table: पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 58वां मैच ब्लैकआउट के कारण रद्द हो गया। कई शहरों में पाकिस्तानी हमले के बीच गुरुवार को धर्मशाला में भी ब्लैकआउट किया गया। जब मैच रोका गया, तब पीबीकेएस का स्कोर 10.1 ओवर में 122/1 था। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था। हालांकि, पीबीकेएस और डीसी को एक-एक अंक आपस में बांटकर संतोष करना पड़ा। चलिए, आपका बतातें हैं कि धर्मशाला मैच रद्द होने से किसे फायदा और किसे नुकसान हुआ?

पाइंट्स टेबल में किसी टीम की पोजिशन में कोई बदलाव देखने नहीं मिला, जिससे प्लेऑफ की जंग और रोमांचक हो गई है। मैच रद्द होने के बावजूद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब टीम ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी। पीबीकेएस प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है। उसके खाते में 12 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। पंजाब अब अपने आखिरी दो मैचों से एक जीतकर प्लेऑफ का टिकट कंफर्म कर सकती है। अय्यर ब्रिगेड तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

वहीं, अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी पांचवें पायदान पर कायम है और उसके लिए खतरे की घंट बज चुकी है। दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं। डीसी अपने अंतिम दो मैचों से एक भी हारी तो अगर-मगर के फेर में फंस जाएगी। डीसी का नेट रनरेट भी उतना अच्छा नहीं, जिसके चलते प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। दरअसल, गुजरात टाइटंस (जीटी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के भी 16-16 अंक हैं और उनका भी अब तक टिकट पक्का नहीं हुआ है। फिलहाल, सात टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने को स्पेशल ट्रेन, इंतजाम में जुटी बीसीसीआई

आईपीएल 2025 लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस1183016+0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर1183016+0482
पंजाब किंग्स1273216+0.376
मुंबई इंडियंस1275014+1.156
दिल्ली कैपिटल्स1264214+0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स1256111+0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (E)113717-1.192
राजस्थान रॉयल्स (E)123906-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (E)123906-0.992

पड़ोसी शहर जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद पंजाब बनाम दिल्ली मैच बीच में ही रद्द करने का फैसला किया गया। पंजाब की पारी के दौरान जब लाइटें चली गईं तो इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |