हाईवे पर भूसा लदी डीसीएम पलटी, लगा जाम
Kausambi News - प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजुहा के पास गुरुवार शाम को एक टायर फटने से भूसा लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के कारण हाईवे पर एक लेन में जाम लग गया। पुलिस ने 30 मिनट में डीसीएम...
प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजुहा कस्बे के नजदीक गुरुवार की शाम टायर फटने से भूसा लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की बदौलत हाईवे के एक लेन में जाम लग गया। हालांकि, आधे घंटे के भीतर ही पुलिस ने डीसीएम को किनारे कराकर आवागमन बहाल करा दिया। फतेहपुर जिले के थरियांव से भूसा लादकर डीसीएम प्रयागराज जा रही थी। अजुहा कस्बे के नजदीक अचानक उसका अगला टायर फट गया। इससे चालक नियंत्रण खो बैठा और डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। उनको मामूली चोट ही लगी। वहीं, डीसीएम पलटने से हाईवे के एक लेन में जाम लग गया।
दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आननफानन क्रेन बुलाकर डीसीएम को किनारे कराया। 30 मिनट के भीतर ही आवागमन सामान्य हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।