ऑक्सीजन प्लांट बंद, विशेष आपदा की स्थिति में बढ़ेगी मुश्किल
मोतिहारी के सदर अस्पताल को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद विशेष अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं और 200 बेड की व्यवस्था है। सीएस ने ऑक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह में...
मोतिहारी,नगर संवाददाता। भारत के पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अस्पताल सहित अन्य संस्थान को विशेष अलर्ट मोड में रखा गया है। मगर इस जिला को कोई विशेष गाइड लाइन सरकार से नहीं मिला है। बावजूद सीएस ने अपने स्तर से सदर अस्पताल की सारी इमरजेंसी व्यवस्था को ठीक रखने का नर्दिेश जारी कर दिया है। बताते हैं कि करीब दो साल से सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह के अंदर चालू करवाने का नर्दिेश जारी किया है। इसके अलावा विशेष परस्थितिि में आपदा के लिए बनाए गए डेडीकेटेड वार्ड जो 74 बेड का है, वहां से दवा का भंडारण हटाने का नर्दिेश भी जारी कर दिया है।
ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज से लेकर आपदा से प्रभावित को रखा जा सके। बताया जाता है कि फिलहाल सदर अस्पताल में सात एम्बुलेंस है। सभी नए हैं और बेहतर स्थिति में है। ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर एसी व इमरजेंसी दवा भी है। सदर अस्पताल के दवा स्टोर में पर्याप्त दवा है। स्टोर कीपर मोहम्मद अब्बास ने बताया कि सभी प्रकार की दवा के साथ इमरजेंसी दवा भी है। मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में दो सौ बेड की व्यवस्था है, जो आपदा के लिए काफी है। जहां तक ऑक्सीजन सिलिंडर की बात है ,फिलहाल निजी एजेंसी से इसकी आपूर्ति की जा रही है। इसको लेकर सीएस ने तुरंत ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने को कहा है। इस संबंध में सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि सदर अस्पताल पूरी तरह से किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है। दवा भी है और भरपूर बेड भी है। जहां तक ऑक्सीजन प्लांट चालू करने की बात है, एक सप्ताह में चालू करने का नर्दिेश दिया गया है। जिस कंपनी से ऑक्सीजन प्लांट लगाया है उसे पत्र भेजा गया है। एम्बुलेंस ठीक है। आपदा के लिए जिला में मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। जरूरत पड़ने पर और भी टीम का गठन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।