Bank Heist in Samastipur 9 75 kg Gold and 15 Lakh Stolen Police Investigating 9.75 किलो सोना ले गए लुटेरे नेपाल भागने की जताई आशंका, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBank Heist in Samastipur 9 75 kg Gold and 15 Lakh Stolen Police Investigating

9.75 किलो सोना ले गए लुटेरे नेपाल भागने की जताई आशंका

समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना और 15 लाख 2 हजार 791 रुपये की लूट हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान कर ली है, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। एसपी अशोक मिश्रा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
9.75 किलो सोना ले गए लुटेरे नेपाल भागने की जताई आशंका

समस्तीपुर, निप्र। काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नकद लूटकांड मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला पाया। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी के माध्यम से सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। वहीं घटना को डिडक्ट भी कर लिया गया है, लेकिन लुटेरों द्वारा लूटे गये मोबाइल फोन तक का भी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर बुधवार की दोपहर से गुरुवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी छापेमारी जारी रही।

इसके लिए एसपी द्वारा गठित एसआईटी व डीआईयू की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है। टेक्निकल और ह्मूमन दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बैंक लूटकांड का तार सोना लूटकांड गिरोह से जुड़ता हुआ दिखायी दे रहा है। विश्वसनीय पुलिस सूत्रों पर गौर करें तो सभी अपराधी पेशेवर बताए जा रहे है। आशंका है की इस लूटकांड की पटकथा एक जेल से लिखी गयी है। सभी बदमाश वैशाली जिले के ही बताए जा रहे हैं, जो घटना के बाद नेपाल भाग गये। इधर पुलिस लूट के पुराने मामले में शामिल रहे बदमाशों की कुंडली खंगालने की तैयारी में लगी हुई है। इसके अलावा जेल में बंद कुख्यातों से भी पूछताछ की जाएगी। किन लोगों से पूछताछ करनी है, उसकी सूची बनाई जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग एसपी अशोक मिश्रा खुद ही कर रहे हैं। सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र परिसर पहुंचकर लूटकांड मामले की जांच की। एसपी अशोक मिश्रा भी मौजूद थे। बैंक मैनेजर ने बताया अपराधियों का हुलिया बैंक मैनेजर ने एक का हुलिया बताते हुए कहा कि जो बदमाश उनके केबिन में आया था, वह मध्यम कद का, उजले रंग का चेक शर्ट पहने हुए उम्र करीब 25-30 वर्ष की थी और बंधक बनाने वाले बदमाशों में पहले का बदन गठीला, रंग सांवला, औरेंज रंग का शर्ट पहने हुए उम्र करीब 35-40 वर्ष, दूसरे का बदन पतला-दुबला, रंग सांवला व टी-शर्ट पहने हुए उम्र करीब 30-35 वर्ष, तीसरे का रंग सांवला एवं उजले रंग का शर्ट पहने हुए था, जिसकी उम्र करीब 25-32 वर्ष रही होगी। वहीं अन्य अपराधियों की उम्र करीब 25-35 के बीच रही होगी। सोना की वर्तमान वैल्यू करीब 9 करोड़: समस्तीपुर। ट्रॉली बैग में 9.75 किलो सोना व झोला- पिट्ठू बैग में 15 लाख नकद लेकर आराम से फरार हो गये। स्वर्ण व्यवसायी से जब 9.75 किलोग्राम सोना का वर्तमान वैल्यू पूछा गया तो उसने वैल्यू करीब 9 करोड़ रुपये बतायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।