Celebration in Vibhutipur After Indian Army s Action Against Terrorists in Pahalgam भाजपाइयों ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCelebration in Vibhutipur After Indian Army s Action Against Terrorists in Pahalgam

भाजपाइयों ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी

विभूतिपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकाला, मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी

विभूतिपुर, निज संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर गुरुवार को विभूतिपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकाला, मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। इस दौरान, उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जुलूस का नेतृत्व भाजपा जिला महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा कर रहे थे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की। कहा कि यह कार्रवाई उन सभी लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो भारत की शांति और सुरक्षा को भंग करने की कोशिश करते हैं।

जुलूस में शामिल सतीश कुमार झा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाह, चन्द्रमणी सिंह, दीपक कुमार साह,गुंजन मिश्रा, जिला पार्षद अमन परासर,राम सुदीन कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार,अमित कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह कार्रवाई उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह शांतिपूर्ण जुलूस न विरसहिया से शुरू हुई जो हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद की नारे लगाए हुए सिंघियाघाट बाजार पंचवटी चौक होते हुए रोसड़ा समस्तीपुर रोड तक पहुँची। मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंह, राहुल कुमार वीरेंद्र कुमार, विश्वनाथजी, रमाकांत राय,रविंद्र पासवान, पीयूष कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।