गन्ना किसानो के केसीसी तथा सिविल की समस्या का शीघ्र होगा समाधान
रीगा में केसीसीधारी किसानों और बैंकर्स की बैठक हुई। इसमें बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी और किसान नेता डा. आनन्द किशोर ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। बैंक ने 3900 किसानों के समस्याओं के समाधान का...

रीगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रीगा चीनी मिल से जुड़े केसीसीधारी किसानों तथा बैंकर्स की बैठक स्थानिये किसान भवन में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डा. आनन्द किशोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक ऑफ इण्डिया मुजफ्फरपुर के उप आंचलिक प्रबंधक लक्षमेश्वर ठाकुर,मुख्य प्रबंधक आंचलिक कार्यालय रिकबरी विभाग नरेन्द्र कुमार तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक विक्रांत कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। आंचलिक प्रबंधक ने बैठक में शामिल सैकडों प्रभावित क्षेत्रीय किसानों से बस्तुस्थिति की जानकारी ली जिसमें दर्जनों किसानों ने अपनी बात रखी। उप आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि-बैंक आफ इण्डिया से संबंधित केसीसीधारी 3900 किसानों की समस्यायों का समाधान हमारी प्राथमिकता में है।
हम अपने बाम्बे मुख्यालय के संपर्क में हैं। हम मुख्यालय को शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट भेजकर किसानों को इस ऋणजाल से मुक्त कराने तथा सिविल ठीक कराने के साथ उन्हे बैंक ऑफ इण्डिया से केसीसी ऋण तथा अन्य सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। हमने सभी फ्रोजेन खाता को फ्री कर दिया है। तकनीकी करणों से कुछ किसानों के खाता की समस्या को स्थानीय प्रबंधक दूर करेंगे। बैंक प्रबंधक विक्रांत कुमार ने कहा कि बैंक से किसानों का संबंध और मजबूत बनाने की दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा। इससे पूर्व बैठक के अध्यक्ष किसान नेता प्रो आनन्द किशोर ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा साजिश कर हजारों किसानो को केसीसी में फंसाया गया है।मिल का मामला जब एन सी एलटी में पहुंचा और बैंक ने अपने दावों में केसीसी की राशि को भी डाला उसे स्वीकृत किया गया जो कमिटी औफ क्रेडिटर्स की 10 वीं बैठक में दर्ज है। यह भी पता चला है कि बैंकों को एनसी एलटी के मारफत 10% राशि भी दी गई है। इसलिए बैंक, ऋण मुक्ति के साथ किसानो का सिविल शीघ्र ठीक करे। हमलोग किसानो की ऋणमुक्ति तथा सिविल ठीक कराने के लिए लगातार संघर्षरत रहें हैं तथा मिल के सी एमडी पर मामला दर्ज कराने से लेकर गवाही तक दिया है। बैठक में किसान संजीब कुमार सिंह,पारसनाथ सिंह, योगेन्द्र प्रसाद यादव, प्रेमचंद सिंह, धीरेन्द्र किशोर सिंह, ओम प्रकाश सिंह कुशवाहा, कौशल किशोर सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, विमलेश कुमार, शिवचंद्र प्र यादव, गगनदेव महतो, मुकेश प्र यादव, जग्रन्नाथ सिंह सहित दर्जनों किसानों ने अपना विचार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।