चौराहों पर भारत के हमले की होती चर्चा, लोगों में है खुशी
Santkabir-nagar News - नाथनगर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस हमले से लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि भारत ने आतंकी हमले का जवाब दिया। स्थानीय...

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक साथ 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इसकी नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चर्चा होती रही। लोगों में काफी खुशी देखी गई। क्योंकि भारत ने आतंकी हमले का बदला ले लिया। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अड्डे भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। पहलगाम में लगभग 15 दिन पूर्व हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में पाकिस्तान के प्रति काफी गुस्सा रहा। जवाबी कार्रवाई में हो रहे विलंब से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी थी।
लेकिन इसी बीच मंगलवार की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जो भारतीय सेना द्वारा की गई स्ट्राइक के नतीजे थे, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अंजाम दिया गया। इस कारवाई और बदला पूरा होने से लोगो में काफी खुशी है विभिन्न चौराहों, बाजारों और कस्बों में उक्त हमले की पूरे दिन चर्चा होती रही। सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई जवाबी कार्रवाई की सभी ने सराहना किया। करनपुर निवासी शिक्षक हरिलाल भारद्वाज, कोहना निवासी मुन्नीलाल सिंह, मानपुर निवासी शमशाद अहमद गामा, एजाज अहमद, वलीउल्लाह उर्फ बाबा आदि ने कहा कि आतंकी हमले का जवाब दिया जाना जरूरी था। आपरेशन सिंदूर अभियान के तहत भारत द्वारा आतंकियों के ठिकाने पर की गई जवाबी कार्रवाई सराहनीय है। आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाना गलत है। भारत की जवाबी कार्रवाई से सभी वर्गों के लोग खुश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।