St Joseph College Celebrates New Student Leaders for 2025-26 Session आरिश अब्राहम बने सेंट जोसेफ कॉलेज के कैप्टन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSt Joseph College Celebrates New Student Leaders for 2025-26 Session

आरिश अब्राहम बने सेंट जोसेफ कॉलेज के कैप्टन

Prayagraj News - सेंट जोसेफ कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अलंकरण समारोह हुआ। बिशप लुइस मस्कारेन्हास ने छात्रों को बैज पहनाए और उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई। आरिश अब्राहम आलम कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
आरिश अब्राहम बने सेंट जोसेफ कॉलेज के कैप्टन

सेंट जोसेफ कॉलेज में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बिशप लुइस मस्कारेन्हास ने सभी छात्र पदाधिकारियों को बैज पहनाया और अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने की शपथ दिलाई। आरिश अब्राहम आलम को कॉलेज कैप्टन और स्वयं अग्रवाल को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी मिली। मो. उमर मुख्तार और ओम तिवारी हेड प्रीफेक्ट, सर्वज्ञ पाठक और उत्कर्ष हेड मार्शल, अद्वै यादव एथलेटिक्स कैप्टन व अभिषेक तिवारी वाइस कैप्टन, सुशांत शुक्ला और शौर्य गोस्वामी डिप्टी हेड मार्शल जबकि राघव मिश्रा और आदित्य जायसवाल को डिप्टी हेड प्रीफेक्ट बनाया गया।

जूनियर कैबिनेट में तेजस महारिषी कैप्टन व मो. इब्राहिम वाइस कैप्टन, उत्कर्ष धुरिया हेड प्रिफेक्ट, मृणांक कुमार हेड मार्शल, मो. मुजम्मिल उस्मानी स्पोर्ट्स कैप्टन तथा सैयद मोहम्मद अबीर काजमी को वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया। मुख्य अतिथि बिशप लुइस मस्कारेन्हास ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से बच्चों में एक संस्कार का निर्माण होता है जिससे वे व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से लाभान्वित होते हैं। प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डीसिल्वा ने पदाधिकारियों से कहा कि यदि आप नियमों का पालन सुचारु रूप से करेंगे और निष्पक्ष रहेंगे तो अन्य छात्रों के आदर्श बन जाएंगे। संचालन मधुलिका डिसूजा और धन्यवाद कॉलेज हेड प्रीफेक्ट ओम तिवारी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जूनियर स्कूल हेडमास्टर फादर एम पायस, प्रशासक ए. मगावन, मुख्य समन्वयक ज्योति दुबे, मिडिल स्कूल उप प्रशासक ग्लाद्विन फ़र्नान्डिस, शिक्षिका अपर्णा रंजन आदि उपस्थित रहीं। शुरुआत सरिका लायल के बाइबल पाठ से हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।