Prayagraj Police on High Alert with Tight Security Measures at Religious and Key Locations धार्मिक और प्रमुख स्थलों की बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Police on High Alert with Tight Security Measures at Religious and Key Locations

धार्मिक और प्रमुख स्थलों की बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

Prayagraj News - प्रयागराज में पुलिस ने धार्मिक और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। हाईकोर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे जंक्शन पर विशेष निगरानी रखी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
धार्मिक और प्रमुख स्थलों की बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

प्रयागराज में पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है। धार्मिक व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व पीएसी के अलावा अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है। हाईकोर्ट से लेकर एयरपोर्ट व रेलवे जंक्शन पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस के आलाधिकारियों ने भी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। हाईकोर्ट, आनंद भवन, किला, बड़े हनुमान मंदिर, बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर जवानों ने खोजी कुत्ते के साथ प्लेटफार्मों और कई ट्रेनों में सर्च आपरेशन चलाया।

हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रेलवे जंक्शन और एयरपोर्ट में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इधर, हाईकोर्ट में सुबह से ही सुरक्षा जवानों की संख्या में इजाफा कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस समेत सीआरपीएफ जवान तैनात रहे। इसके अलावा आनंद भवन, किला, बड़े हनुमान मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर आदि प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखी। एडीसीपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।