Tragic Discovery Ajaybir Found Hanged in Sursha Village घर में मिला व्यक्ति का शव, बदबू आने पर चला पता, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Discovery Ajaybir Found Hanged in Sursha Village

घर में मिला व्यक्ति का शव, बदबू आने पर चला पता

Hardoi News - सुरसा, संवाददाता। क्षेत्र के इलियासपुर मजरा फरीदापुर निवासी अजयबीर का शव गुरुवार को कमरे में फांसी के फंदे पर सड़ी गली हालत में मिला है। दुगंध आने पर घ

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 8 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
घर में मिला व्यक्ति का शव, बदबू आने पर चला पता

सुरसा। क्षेत्र के इलियासपुर मजरा फरीदापुर निवासी अजयबीर का शव गुरुवार को कमरे में फांसी के फंदे पर सड़ी गली हालत में मिला है। बदबू आने पर घरवालों को पता चला। मृतक के बड़े भाई प्रभाशंकर ने बताया कि अजयबीर परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। इधर कुछ दिनों से यह अकेले ही गांव आकर रहने लगा। कुछ दिनों से यह गुमसुम रहता था। इधर दो चार दिनों से यह लापता हो गया था। बुधवार की शाम से इसके घर से बदबू आने लगी थी। इस पर ग्रामीणों ने इसके घर में जाकर देखा तो कमरा अन्दर से बन्द मिला।

जिस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर सुरसा थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाया। कमरे के अन्दर अजयबीर का शव कुन्डे से कपड़े के सहारे लटका मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।