Train Cancellations and Changes Due to NI Work in Chakradharpur Division from May 11-26 चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को लेकर 13 ट्रेनें रद्द रहेगी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTrain Cancellations and Changes Due to NI Work in Chakradharpur Division from May 11-26

चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को लेकर 13 ट्रेनें रद्द रहेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल में 11 से 24 मई तक एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द, परिवर्तित मार्ग और शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू, टाटा एक्सप्रेस, और जगदलपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 8 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को लेकर 13 ट्रेनें रद्द रहेगी

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला में एनआई कार्य को लेकर 11 से 24 मई तक विभिन्न तिथियों में लाईन ब्लाक की तैयारी चल रही है। एनआई कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और री शिड्युल होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द रहने वाली ट्रेनें राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू(68029-68030)11 से 26 मई तक रद्द रहेगी। टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस(18109-18110) 11 से 17 मई तक रद्द रहेगी। राउरके ला-पुरी एक्सप्रेस(18125) और पुरी राउरकेला एक्सप्रेस(18126) क्रमश: 11, 13 और 16 मई तथा 12,14 और 17 मई को रद्द रहेगी।

भुवनेश्वर राउरकेला भुवनेश्वर एक्सप्रेस(22840-22839) 12 एवं 14 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18175-18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस 13,15,17, 20, 22 और 24 मई को रद्द रहेगी। राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी एनआई कार्य के चलते राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस और जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस क्रमश: 15,16 और 17 मई तथा 16, 17 और 18 मई को रद्द रहेगी। वहीं हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 17 मई को रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को अपने निर्धारित मार्ग झारसुगुड़ा राउरकेला टाटानगर होकर चलने के बजाय परिवर्तित मार्ग ईब-संबलपुर यार्ड-कटक होकर चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18477 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक संबलपुर यार्ड झारसुगुड़ा ईब होकर चलेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस (जो राउरकेला काटांभाजी के बीच रद्द चल रही है) 15 मई को राउरकेला तक ही जाएगी। वहीं टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 15 मई को झारसुगुड़ा तक ही जाएगी। री शिड्युल होकर चेलेगी जम्मूतवी संबलपुर और सीएचजेड रक्सौल एक्सप्रेस राउरेकला और झारसुगु़ड़ा में एनआई कार्य के चलते ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस 15 मई को जम्मूतवी से साढ़े चार घंटे देर से चलेगी वहीं चल्र्लापल्ली रक्सौल एक्सप्रेस(07051) 26 मई को चल्र्लापल्ली से 2.15 मिनट देर से खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।