3 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर बेचने का प्रयास
Hapur News - ब्रजघाट गंगानगरी से एक महिला ने अपनी सहयोगी के साथ अपने तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। वह बच्चे को मुरादाबाद में एक लाख रूपये में बेचने जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को...

ब्रजघाट गंगानगरी से एक महिला ने अपनी सहयोगी के साथ अपने तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। जिसके बाद मुरादाबाद में एक लाख रूपये में बेचने के लिए चली गई। वहीं, पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ब्रजघाट में रहने वाले मनीष ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उल्लेख किया था कि ब्रजघाट में उसका बेटा दक्ष खेल रहा था, तभी वह अचानक से खेलता हुआ गायब हो गया। जिसके बाद कोतवाली में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपह्रत बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव और पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटैज चेक कराए, जिसके बाद बच्चे का पता चला कि वह मुरादाबाद में है। पुलिस पीछा करते हुए वहां पहुंच गई और दक्ष की चाची कशिश उर्फ गुलशन निवासी दिल्ली वालों की धर्मशाला और उसकी सहयोगी वरमा देवी निवासी कुदरकी निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में दक्ष को एक लाख रूपये में बेचने के लिए लाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, वहीं बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।