गंगानगर में प्रवास पर आए जैन मुनि का हुआ भव्य अभिनंदन
Hapur News - -धर्म के सद्मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया जीवों पर दया करने का संदेश दिया फोटो नंबर 210 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। जैन मुनि ने धर्म के बताए सद्मार्ग प

जैन मुनि ने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलते हुए अहिंसा का पालन और जीवों पर दया करने का संकल्प दिलाया। पौराणिक गढ़ गंगा नगरी में चार दिनों के प्रवास पर आए जैन गुरु नरेंद्र मुनि का जोरदार ढंग में स्वागत किया गया। धनवंत जैन और पवन जैन के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने जैन मुनि का गंगानगरी में आगमन पर अभिनंदन किया। धनवंत जैन के आवास पर प्रवास कर रहे जैन गुरु नरेंद्र मुनि ने नरेंद्र मुनि ने लोगों को धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलने पर चलते हुए दीन दुखियों की मदद करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने जीवों पर दया के साथ ही अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा भी दी।
मुनि ने कहा कि धर्म का साक्षात अनुसरण करते हुए हम अपनी आत्मा की शांति और समाज की प्रगति को सुनिश्चित कर सकते हैं। धनवंत जैन और पवन जैन ने कहा कि बड़े ही गर्व का विषय है कि हमें जैन गुरु नरेंद्र मुनि का स्वागत करने के साथ ही उनके प्रवचन सुनने का शुभ अवसर मिला है। इस दौरान नितिन जैन, सौरभ जैन, अमित राय गौतम, पंडित राजकुमार लालू, भारत शर्मा, गौरव बंसल, संगीता जैन, स्नेहा जैन, पर्व जैन, रुचिर जैन, संध्या जैन, रश्मि जैन, शिखा जैन, मीना जैन, पार्थ, नीरज शर्मा, संजीव शर्मा समेत काफी संख्या में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।