Friend Attacks Youth Over Loan Repayment Dispute उधार ली रकम का तकादा करने पर दोस्त बन गया दुश्मन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFriend Attacks Youth Over Loan Repayment Dispute

उधार ली रकम का तकादा करने पर दोस्त बन गया दुश्मन

Hapur News - दुस्साहसत लगाता रहा गुहार नहीं पसीजा आरोपी का दिल -पीडि़त ने आरोपी दोस्त और उसके साथी पर लिखाई रिपोर्ट फोटो नंबर 213 सिं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
उधार ली रकम का तकादा करने पर दोस्त बन गया दुश्मन

उधार ली गई रकम वापस मांगने पर बुरी तरह भडक़े दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा निवासी नासिर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के ही अबुबक्र से उसकी गहरी दोस्ती थी। जिसने अपनी जरूरत के लिए उससे रकम उधार ली थी। तयशुदा समय में पैसा वापस न मिलने पर उसने तकादा कर दिया, जिससे अबुबक्र बुरी तरह भडक़ गया। जिसने अपने साथी कैफ के साथ मिलकर बुधवार की रात को उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें शरीर पर कई जगह गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप में घायल हो गया है।

एसओ सुमित तोमर का कहना है कि पीडि़त नासिर की तहरीर पर उसके दोस्त अबुबक्र और उसके साथी कैफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।