Red Cross Society Jamshedpur Achieves Milestones in 45 Years Conducts Thousands of Eye Surgeries and Blood Donations एक लाख मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करा चुकी है रेडक्रॉस सोसाइटी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRed Cross Society Jamshedpur Achieves Milestones in 45 Years Conducts Thousands of Eye Surgeries and Blood Donations

एक लाख मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करा चुकी है रेडक्रॉस सोसाइटी

रेडक्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर ने 45 साल में एक लाख लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन और हजारों लोगों को रक्त देकर जान बचाई है। हर साल 80 से 100 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 10,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करा चुकी है रेडक्रॉस सोसाइटी

रेडक्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर ने 45 साल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। अबतक सोसाइटी करीब एक लाख लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुकी है, वहीं हजारों लोगों को रक्त देकर जान बचा चुकी है। रेडक्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 1980 में सोसाइटी की शाखा खुली थी। उसी समय से रक्तदान और स्वास्थ्य सेवा पर काम चल रहा है। रेडक्रॉस भी हर साल 80 से 100 कैंप आयोजित कर करीब 10 हजार यूनिट रक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक को देती है। रेडक्रॉस सलाना ढाई से तीन हजार लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर उनकी आंख के लेंस प्रत्यारोपण कराती है।

अभी तक करीब एक लाख से अधिक लोगों का लेंस प्रत्यारोपण कराया है। प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाता है। जहां से मोतियाबिंद के भी मरीजों की पहचान की जाती है और उनका ऑपरेशन किया जाता है। लोगों में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इसके सदस्यों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है। सलाना दो बार सदस्यता शिविर लगाया जाता है। पूरे झारखंड के सभी जिलों के रेडक्रॉस के सदस्यों को जोड़ा जाए तो वह सिर्फ जमशेदपुर के सदस्यों से कम होगा। जमशेदपुर में करीब 8500 सदस्य हैं। संस्थाओं से की अपील विजय सिंह ने बताया कि 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के लिए भी विशेष प्रयास किया गया है। रेडक्रॉस सोसाइटी ने तैयारी के पहले चरण में सभी रक्तदाताओं के साथ, स्थानीय कंपनियों, रेडक्रॉस की सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं को रक्तदान शिविर के विषय में सूचित कर उन्हें इस अवसर पर अपने पदाधिकारियों कर्मियों के साथ शामिल होने व सहयोगी बनने की अपील की। मई में रेडक्रॉस द्वारा 4 रक्तदान शिविरों के आयोजन के साथ ही 8 मई से 8 अगस्त तक त्रैमासिक ग्रीष्मऋतु रक्त संग्रहण अभियान के तहत 20 रक्तदान शिविर से 3 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है। यह रक्त न सिर्फ पूर्वी सिंहभूम, बल्कि कोल्हान के तीनों जिलों के जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।