साइकिल चलाने के विवाद में मारपीट, महिला घायल
कदमा थाना के भाटिया बस्ती में बच्चे के साइकिल चलाने के विवाद में मारपीट हुई। शीला देवी का बायां हाथ टूट गया और अन्य लोग भी घायल हुए। पीड़ित पक्ष ने कदमा थाना में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी...

कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में बच्चे के साइकिल चलाने के विवाद में मारपीट हो गई। घटना में शीला देवी का बायां हाथ टूट गया, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए। घटना मंगलवार की है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष शिकायत के लिए कदमा थाना पहुंचे, पर उनकी शिकायत नहीं ली गई। बुधवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की। शीला देवी ने बताया कि उनका पोता घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इसको लेकर पड़ोस में रहने वाला विवेक आया और साइकिल चलाने के लिए मना करने लगा। थोड़ी देर बाद अन्य लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में शीला देवी का हाथ टूट गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।