छात्राओं ने कविता पाठ, भाषण कला से छोड़ी छाप
Prayagraj News - गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज में तीन दिनी वार्षिक अंग्रेजी इलोक्यूशन प्रतियोगिता का समापन हुआ। छात्राओं ने प्रभावशाली कविता पाठ और भाषण कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विभिन्न कक्षाओं में कई...

गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज में आयोजित तीन दिनी वार्षिक अंग्रेजी इलोक्यूशन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। छात्राओं ने अत्यन्त प्रभावशाली तरीके से कविता पाठ किया तथा दर्शकों को अपनी भाषण कला से मंत्रमुग्ध कर दिया। उचित अभिव्यक्ति, प्रभावशाली स्वर, विरामचिह्नों के उचित उपयोग से प्रतिभागियों ने दर्शकों और निर्णायक दल के सदस्यों को प्रभावित किया। प्री-प्राइमरी विभाग में यूकेजी-डी की जीविका चावला, जूनियर विभाग कक्षा एक में काश्वी सिंह, दो में अनायशा शुक्ला, तीन में तान्या श्रीवास्तव, चार में मरियम फारुकी और कक्षा पांच में फैजा एवं रितांशी सिंह प्रथम रहीं। मीडिल विभाग कक्षा छह में श्रीशा मित्रा, सात में मायरा फारुकी, आठ में सभ्यता धुरिया जबकि सीनियर विभाग कक्षा नौ में अश्मित्या वैश, दस में जूबिया वसीम, 11 में आयुषी यादव व 12 में सादिया रिजवान प्रथम रहीं।
निर्णायक मंडल में ए. त्रिपाठी, एल. टेरी, जूही श्रीवास्तव, सबा अंसारी, सी. वेस्ली, अमिता सिंह, सानिका पहवा, रेनू सिरकर, वैशाली मिल्किन्स, एम. यंग, जे. बेनेट एवं ई. मरकुश मौजूद थे। प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।