बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 2 के चौथे स्टोव का सफल संचालन
बोकारो में बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 2 में चौथे स्टोव का सफल संचालन हुआ। निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को बधाई दी। यह उन्नति उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार लाएगी।...

बोकारो। बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 2 में स्थापित चौथे स्टोव का सफल संचालन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक धनंजय कुमार, एम के हयांकी, एन के बेहरा , शौविक रॉय के साथ ब्लास्ट फर्नेस विभाग के महा प्रबंधक मानस सरकार, श्याम सुन्दर , कंचन कुमार, महेंद्र प्रसाद, डीजीएम एस के शुक्ला, मो. ज़हीर कुरैशी व वरीय अधिशासी व कर्मचारी शामिल रहे। निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा यह सफलता संगठन के सतत तकनीकी उत्कृष्टता और समर्पित टीम भावना का परिणाम है।
हमें भविष्य में भी इस प्रकार की उन्नत तकनीक के प्रयोग से उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। ब्लास्ट फर्नेस 2 में स्थापित चौथे स्टोव की मदद से हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकेगा। जिसके फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस 2 के परिचालन में न केवल तापीय स्थिरता आएगी, बल्कि कोक की खपत और उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बनाए रखने से ब्लास्ट फर्नेस 2 की उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता व कार्यक्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।