Local Leaders Meet District Commissioner to Address Healthcare and Pension Issues बंदगांव मुखिया संघ ने डीसी को सौंपा मांग पत्र, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsLocal Leaders Meet District Commissioner to Address Healthcare and Pension Issues

बंदगांव मुखिया संघ ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

बंदगांव मुखिया संघ के अध्यक्ष कुश पूर्ति ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर लांडूपदा पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र और पेंशन की समस्या पर चर्चा की। स्वास्थ्य उपकेंद्र जनता को समर्पित नहीं होने की वजह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 8 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
बंदगांव मुखिया संघ ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लांडूपदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति के अगुवाई में जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुखिया कुश पूर्ति ने बताया कि लांडूपदा पंचायत में कई माह पूर्व ही स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है, परन्तु अभी तक जनता को समर्पित नहीं किया गया है। जिस कारण गरीब जनता स्वास्थ्य लाभ से बंचित हो रहे हैं। जल्द से जल्द जनता को समर्पित करने आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इस पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनता को समर्पित कि जाएगी। पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तीरथ जामुदा ने वृद्ध /वृधाओं को समय पर पेंशन न मिलने की बात उठाई।

साथ विधार्थिओं के पास आधार न होने के कारण नामांकन में हो रही समस्या से अवगत कराया। आधार शिविर आयोजन की बात रखी गई। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के पश्चात् शिविर आयोजन करने की बात कही। इस इस मौके पर भालूपानी पंचायत की मुखिया साबित्री मेलगाण्डी, हुरंगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई, सुरेश पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।