Seven Criminals Arrested with Firearms Planning Robbery in Giridih डकैती की साजिश रचते आग्नेयास्त्र के साथ सात अपराधी गिरफ्तार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSeven Criminals Arrested with Firearms Planning Robbery in Giridih

डकैती की साजिश रचते आग्नेयास्त्र के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह में लूट की योजना बनाते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की बाइक, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और 2900 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इन अपराधियों ने भलुआ गांव में डकैती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 8 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
डकैती की साजिश रचते आग्नेयास्त्र के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह। लूट की योजना बनाते आग्नेयास्त्र के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से जामताड़ा के नारायणपुर से चोरी हुई एक बाइक, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं लूट का 2900 रुपये नकद बरामद किया गया है। इन अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ ही भलुआ गांव में हुई डकैती की वारदात का खुलासा हो गया है। इन्हीं अपराधियों ने गाण्डेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में पिछले 01 मई 2025 की रात मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार की शाम पत्रकार सम्मेलन में अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

कैसे हुई गिरफ्तारी एसपी ने बताया कि गाण्डेय के भलुआ में मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर पांच बाइक पर सवार होकर आये लगभग 10 अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए इसके उद्भेदन एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मामले में तफ्तीश शुरू की और तकनीकी सहयोग एवं मानवीय आसूचना के आधार पर छापामारी कर सात अपराधियों को लूट की योजना बनाते आग्नेयास्त्र के साथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सातों अपराधियों ने मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर हुई डकैती की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों में पांच जामताड़ा के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पांच जामताड़ा, एक दुमका एवं एक गिरिडीह जिले का रहनेवाला है। गिरफ्तार अपराधियों में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारीकादो गांव निवासी राजू मंडल उर्फ हरिनन्दन मंडल, गिरिडीह जिले के गाण्डेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव निवासी मोतिउल रहमान एवं जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी गोपाल यादव, दिघारी गांव निवासी माजीद अंसारी, पोखरिया गांव निवासी आसिफ अंसारी, बदरचुआ गांव निवासी नाजिर अंसारी व कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सूब्दूडीह गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी शामिल है। अपराधियों का है अपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। ये अपराधी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ अंसारी के विरूद्ध ताराटांड़ थाना में कांड संख्या 28/2024 व जामताड़ा थाना में कांड संख्या 233/2024, गोपाल यादव के विरूद्ध ताराटांड थाना में कांड संख्या 09/2022, माजीद अंसारी के विरूद्ध गाण्डेय थाना में कांड संख्या 30/2023, मरगोमुडा थाना में कांड संख्या 01/2025, नारायणपुर थाना में कांड संख्या 03/2025 व 79/2024 व कर्रो थाना में कांड संख्या 05/2025, मोतिउल रहमान के विरूद्ध गाण्डेय थाना में कांड संख्या 16/2025, नाजीर अंसारी के विरूद्ध ताराटांड थाना में कांड संख्या 28/2024, मरगोमुण्डा थाना में कांड संख्या 01/2025 व कर्रो थाना में कांड संख्या 05/2025, राजू मंडल उर्फ हरिनंदन मंडल के विरूद्ध सरैयाहाट थाना में कांड संख्या 02/2020 व 03/2020 तथा सलाउद्दीन अंसारी के विरूद्ध ताराटांड थाना में कांड संख्या 28/2024 दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।