Celebration of Rabindranath Tagore s Birth Anniversary at School with Cultural Programs बच्चों ने टैगोर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCelebration of Rabindranath Tagore s Birth Anniversary at School with Cultural Programs

बच्चों ने टैगोर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गुमला में स्कूल में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में टैगोर के जीवन और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 8 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने टैगोर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गुमला प्रतिनिधि बचपन स्कूल में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े उत्साह पूर्वक मनाई गई। मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्कूल में बच्चों को टैगोर के जीवन की रोचक झलकियां सुनाई गईं। जिससे वे उनके प्रारंभिक जीवन और व्यक्तित्व से परिचित हुए। इसके अलावे छात्रों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से टैगोर के साहित्यिक और शैक्षिक योगदान पर प्रकाश डाला।विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर गिरि ने टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर केवल कवि नहीं, बल्कि दार्शनिक, संगीतकार, नाटककार और शिक्षाविद भी थे।

उन्होंने गीतांजलि जैसी कृतियों से भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। शांतिनिकेतन और विश्वभारती की स्थापना कर उन्होंने शिक्षा को नया दृष्टिकोण दिया। उनका राष्ट्रगान हर भारतीय के हृदय में बसता है। कार्यक्रम में शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।